Breaking

Friday, March 20, 2020

प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन । 19 मार्च 2020 (जनता कर्फ्यू)

प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन । 19 मार्च 2020 ( जनता कर्फ़्यू )

आज रात 8 बजे करोंना # crona या covid-19
बिसाणु को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कही, साथ मे देश  की जनता से ये अपील भी की 22 मार्च 2020 दिन रविवार के दिन सुबह 7 बजे से लेकर साम के 9 बजे तक आपको अगर आवश्यक ना हो तो अपने घरों से बाहर न जाये। जिसे उन्होंने जनता कर्फ़्यू _ Janta curfew का नाम दिया ।
    यह कर्फ़्यू स्वेच्छिक होगा कोई प्रशानिक दबाव नही होगा।

जनता कर्फ़्यू
जनता कर्फ़्यू 

   अगर ये मुहिम सफल हुआ तो इससे ये भी पता चल जाएगा कि भविष्य में आने वाली इस तरह की समस्याओं के लिए हम अथवा देश कितना तैयार है। crona virus ( covid-19) का अभी तक कोई मेडिकल इलाज़ नही ढूंढा जा पाया गया है इसका बस बचाव ही इलाज है,क्यों कि यह बीमारी संक्रामक है ये एक दूसरे के संपर्क से फैलता है।

जनता कर्फ़्यू का वैज्ञानिक पक्ष - 

जनता कर्फ़्यू
जनता कर्फ़्यू 
22 मार्च जनता कर्फ़्यू व्हाट्सएप पोस्ट




No comments:

Post a Comment

How to Refresh Your Instagram Feed: Tips to "Reset" the Algorithm

In the ever-evolving landscape of social media, staying engaged and relevant on platforms like Instagram can sometimes feel like a challenge...

More