Breaking

Saturday, March 21, 2020

जनता कर्फ़्यू में ही है जिंदगी । The life in Janta curfew

जनता कर्फ़्यू में ही है जिंदगी । The life in Janta carfew

   जनता कर्फ़्यू जनता द्वारा जनता के लिए लगया जाने वाला कर्फ़्यू है, जो कि कॅरोना वायरस ( covid-19 ) नामक महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर 22,मार्च दिन रविवार को लगया जाना तय है । 
    जैसा कि हम सब जानते है कि इस केरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई उपुक्क्त बेक्सिन या एंटीबायोटिक दवाई नही ढूंधा जा सका है, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
जनता कर्फ़्यू , Janta carfew
जनता कर्फ़्यू 


जनता कर्फ़्यू के नियम व शर्ते :-

   यह कर्फ़्यू रविवार के दिन प्रातः 7 बजे से सायं 9 बजे तक 14 घंटे के लिए होगा। इस दौरान सभी ब्यकक्तियो को अपने - अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस दौरान बहुत जरूरी अगर है तो आप जा सकते है, किन्तु अनावश्यक रूपसे  घर से बाहर न निकले।
    साथही मोदी जी ने येभी कहा है कि साम के 5 बजे सभी लोग अपने - अपने घरों के दरवाजे ,बालकॉनी, या छत से उन सभी सरकारी गैर सरकारी संगठन व ब्यकक्तियो का आभार या धन्यवाद प्रकट कर जो इस बिकट परिस्तिथी में अपनी सेवाएं हमे दे रहे है। आभार ब्याक्क्त करने का तरीका क्या होगा उदाहरण के लिए आप ताली बजाके, थाली बजाके,घंटी बजाके,या अपनी स्वेच्छा अनुसार आप जैसे भी करना चाहे कर सकते है।
Janta curfew


जनता कर्फ़्यू के वैज्ञानिक फायदे :-

    जनता कर्फ़्यू का चमत्कारी फायदा होने वाला है, जैसा कि वेज्ञआनिक सोध से पता चला है कि क्रोना वायरस की औसत आयु 9 - 12 घंटे है इस प्रकार से यह करफू पूरे 14 घंटे के लिए होगा जो कि क्रोना वायरस की उम्र से ज्यादा है । इसप्रकार से यह संक्रमण फैलने से बच जाएगा जहां है वोही रुक जाएगा।
Janta curfew


संक्रमण के लक्षण :-

   कॅरोना वायरस से संक्रमित ब्याकक्ति में प्रमुख लक्षण जो दिखाई देता है वो सांस लेने में तकलीफ ,बुखार,सिर दर्द,खांसी आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। ये वायरस संक्रमित मनुष्य में 14 दिन के बाद अपना प्रभाव दिखाना शुरू करता है।

Janta karfew

बचाव के उपाय :-

   इस समय इस बीमारी अथवा महामारी का एक मात्र बचाव ही इसका इलाज है। ये वायरस एक दूसरे के सम्पर्क से फैलता है अतः हमे किसी भी ब्यकक्ति, बस्तु या स्थान जहाँ संक्रमण होने की संभावना हो दूर रहे। जैसे की-

1- खासते व छीकते हुए अपने मुंह को ढंक कर रखे।
2- भीड़ भाड़ वाली जगह पे मास्क ( Mask ) का प्रयोग करे ।
3- अपने हाथों को हेंड वाश या साबुन से बार-बार धोये।
4- किसी भी ऐसे ब्यकक्ति जिसमे उपर्युक्त लक्षण दिखाई दे उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखे।
5- एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर ( Sanitizer )का प्रयोग करे।
6- समाजिक दूरी (Social Distancing ) बना कर रखे तथा भीड़ भाड़ से बचे ज्यादा जरूरी न हो तो अपने घर से बाहर न निकले।
7- गंदे हाथो से अपने नाक आंख व मुँह को न छुए।
8- मांसाहारी भोजन का प्रयोग न करे व शाकाहार को अपनाए।
9- बाहर रेस्टोरेंट में खाने व आर्डर घर पे मांगने से बचें।
10- उपर्युक्त किसी भी तरह के लक्षण देखने पे जिला अस्पताल या अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

ध्यान रखने योग्य मत्वपूर्ण बातें :-

   यह महामारी एक वैष्विक महामारी है इस क्रोना से दुनिया के काफी देश प्रभावित हो गए है अतः कोई भी देश दूसरे देश की मदद नही कर पा रहा है। ऐसे में देश के सशक्त व ईमानदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तब्य व दायित्व बनता है कि इस मुश्किल हालात से निपटने में हमे सरकार का मदद करना चाहिए तथा एक दूसरे को भी सहयोग के लिए जागरूक करना चाहिए जिससे कि इस मनुष्यता के दुश्मन क्रोना वायरस को भगा सके।

धन्यवाद!!


No comments:

Post a Comment

"जापानी लोगों की लंबी उम्र का रहस्य: ग्रीन टी"-"The Secret of the Japanese People's Longevity: Green Tea"

Green Tea: जापानी लोगों की लंबी और स्वस्थ जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंग है उनका पारंपरिक आहार और व्यायाम के साथ-साथ ग्रीन टी ( Green Tea ) क...

More