Breaking

Saturday, August 8, 2020

मेहनत का फल | The Fruit of Hard Work

मेहनत का फल मीठा होता है। The hard work makes the meat taste better.

मेहनत का फल | The Fruit of Hard Work


बहुत समय पहले की बात है, एक गाव में एक गरीब किसान रहता था तथा उसके चार बेटे भी उसके साथ थे। किसान बहुत ही मेहनती था वह दिन-रात अपने खेत में कड़ी मेहनत-परिश्रम करता था। जिससे उसे अच्छी फसल मिलने से अच्छी आमदनी होती थी। 

किसान जितना मेहनती था ठीक उसका उल्टा उसके जवान बेटे निक्कमे थे। जो दिन रात बस आवारा गर्दी किया करते थे। अपने पिता की काम में बेटो द्वारा हाथ न बताने से किसान अत्यंत ही दुखी रहता था ,व सोंचता की उसके बेटे ऐसे ही कामचोरी करेंगे तो उसके बाद उनका गुज़ारा कैसे होगा। 

एक दिन की बात है किसान अब बूढ़ा हो चला है तथा बीमार पड़ जाता है , लम्बी बीमारी के फलस्वरूप वह काफी कमज़ोर हो जाता है व उसे अपने मौत का एहसास हो जाता है। 

वह अपने सभी चारो बेटो को बुलाता है , और कहता है की मै अब ज्यादा दिन जीवित नहीं रहूँगा मेरे पास वक्त बहुत काम है, िश लिए मै तुम्हे एक राज की बात बताना चाहता हूँ , उसने बताया की खेत में बहुत सारा सोना दबा है उसे तुम लोग मेरे मरने के बाद निकाल लेना, ये कह कर किसान मर जाता है।

कुछ दिन बाद बेटो को याद आता है की पिता ने खेतो में बहुत सारा सोना होने की बात कही थी , सभी खेत की खुदाई करने लग जाते हैं, पर काफी मेहनत के बाद भी उन्हें सोना नहीं मिलता है तो सोचते है की उनके पिता ने उनसे बेकार में ही इतना मेहनत करा दिया। 

इतने में एक फ़क़ीर उसी रस्ते से गुज़रता है,उनको परेशान देख कर पूछता है तो सारी कहानी बता हैं ,फ़क़ीर उनकी कहानी सुन के सारा माज़रा समझ जाता है, फ़क़ीर ने उनकी समस्या का समाधान निकाल लिया। 

उसने उनसे कहा की उनके पिता ने मरने से पहले उसे एक राज़ की बात बताई थी ,की जब उसके बेटे खेत की  खुदाई कर ले तो उनसे कहना की वे उसमे बीज भी दाल दे। 

उन्होंने वैसा ही किया बहुत ही अच्छे तरह से खेत की बिजाई की और देख-भाल किया जिसके परिणाम स्वरुप काफी अच्छी फसल पैदा हुई। 
अब उनको समझ में सारी कहानी आ गया की उसके पिता ने उनसे किस सोने की बात कही थी। 


सारांश- इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलता है की मेहनत से ही पैसा और सफलता सम्भव है , कोई दूसरा छोटा व आसान रास्ता नहीं होता है। 

ये भी पढ़े :-







   

No comments:

Post a Comment

कब्ज में रामबाण है चने और गुड़ का सेवन, सेहत को मिलेंगे 6 गजब के फायदे

Gram and jaggery: a panacea to get rid of constipation: चने और गुड़: कब्ज से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय Gram and jaggery कब्ज, आजकल की जीवन...

More