Breaking

Saturday, May 22, 2021

How to Become a success Blogger | एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?

success Blogger-एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना चाहिए ? 


मेरी ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो अभी-अभी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखे है या फिर सोंच रहे हैं। ब्लॉग (blog)  सम्बंधित छोटी मगर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी इस लिए ध्यान से पढियेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ  पिछले तीन बर्षो से मै खुद पार्ट-टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ , तथा इस ब्लॉग-पोस्ट में सभी जानकारियां मेरे खुद के अनुभव पे आधारित है। 


Domain Name, hosting, blog, hindi blog, blogger, how to become success blogger


१-लगन या निष्ठा (Dedication) का होना:

एक success Blogger बनाने के लिए सबसे मत्वपूर्ण है की लगन या निष्ठा (Dedication) का होना क्यों की अगर आप सिर्फ किसी के देखा-देखी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आ रहे है तो फिर मत आईये क्यों की सिर्फ और सिर्फ अपना समय और धन बर्बाद करेंगे और साथ ही फ्रस्टेड भी हो जायेंगे। 

२-अपने इन्ट्रेस्ट को पहचनिये:

ब्लॉग राइटिंग के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात जो जरुरी है वो है आप अपने इन्ट्रेस्ट को पहचनिये न की दूसरे की नक़ल करिये, क्यों की दूसरे की नक़ल करके आप कभी सफल ब्लोगर नहीं बन सकते दो चार पोस्ट लिख भी लेंगे एक समय आएगा की आप सोंचेंगे की अब क्या लिखूं आपके पास कोई टॉपिक (Topic) ही नहीं होगा, येसे में आपको ब्लॉगिंग बोझ लगने लगेगा। 

३-ब्लॉग के लिए विषय कैसे चुने:

जब आप अपने इंट्रेस्ट लेवल को जान लेते है की आपको किस विषय में रूचि है तब उसे दुसरो से जोड़ कर देखिये की ये किस प्रकार से और लोगो की मदद कर सकता है , या आपके ब्लॉग में दूसरे लोग क्यों इंट्रेस्ट लेंगे या यूँ कहे की क्यों पढ़ेंगे। 

४-ब्लॉग के लिए विषय कैसा होना चाहिए:

ब्लॉग के लिए विषय चुनने के लिए आप अपने आस-पास नज़र दौराईये और खुली आँखों से ध्यान से हो रही गतविधियों को नोटिस कीजिये आप के सवालों का जबाब मिल जायेगा। जहाँ तक मेरा मानना है, ब्लॉग का विषय ऐसा हो जिसे किसी का भला हो सके जैसे:- (Problem solving, Motivational, Entertaining, Knowledgeable quotes) होना चाहिए।  

५- टेक्निकल ज्ञान:

आखिर में जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है वो है कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान इस के बिना आप ब्लॉगिंग करना भूल ही जाईये , ब्लॉग्गिंग के लिए जो भी स्किल, हुनर जरुरी है वो आपको आना चाहिए या फिर पहले सीखिए  बाद ही इस फिल्ड में कदम रखिये क्यों की आधा अधूरा ज्ञान वैसे भी ख़तरनाक होता है। 

६- इन्वेस्टमेंट:

blog website बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म आपको मिल जायेंगे जो आपको फ्री सुबिधा मुहैया कराते है जैसे- एक नाम गूगल (Google) का भी है, लेकिन अगर आप फूल टाइम या प्रोफेसनल या पैसा कमाने के लिए ब्लॉगर बनाना चाहते है तो फ्री टूल से आप नहीं कर सकते है आपको  थोड़ा-बहुत इन्वेस्टमेंट करना होगा जैसे- डोमेन और होस्टिंग आपको खरीदना पड़ेगा।

सार संक्षेप:- 

अगर सभी बातो का निष्कर्ष निकले तो Blogging, या Blog Writing बहुत कठिन नहीं तो बहुत आसान भी नहीं है, अन्य कामो की तरह भी एक success Blogger बनने के लिए काफी मेहनत के साथ-साथ Dedication की भी जरुरत पड़ती है।  

ब्लॉगिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को follow करें जैसे।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
ब्लॉग लेखन क्या है?
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे?
Blogging के लिए विषय का चुनाव कैसे करे?
Blog का नाम का चुनाव कैसे करे?
Blogging Platform का चुनाव कैसे करें?
Web Hoisting का चुनाव कैसे करे?
Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे?
WordPress Install कैसे करें?
WordPress Theme चुनकर Blog को Design कैसे करे?
Search Engine के लिए Optimize कैसे करे?

धन्यबाद !!

No comments:

Post a Comment

what happened if you don't eat sugar for 8 weeks | अगर आप 8 हफ्ते तक चीनी नहीं खाएंगे तो क्या होगा? जानिए 8 चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ।

 8 हफ्तों तक चीनी न खाने के परिणाम: 8 स्वास्थ्य के लाभ।  Sugar Health benefits Eating Sugar Health benefits :आज के जीवन में चीनी का सेवन बहु...

More