बैटरी इन्वर्टर क्या है और यह कैसे काम करता है।
इन्वर्टर और बैटरी आज के तारीख में घर का एक बहुत ही जरुरी सामान में से एक हो गया है। जिस प्रकार से टेलीविज़न,फ्रिज , कूलर ,वाशिंग मशीन, पंखा, इत्यादी घर के जरुरी सामान में शामिल हो गया है। इसके बिना आधुनिक जीवन की कल्पना अधूरी सी लगती है , क्यों की सभी इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिक चीजों को चलने के लिए बिजली का होना अनिवार्य है, और 24 घंटे बिजली सप्लाई तो फ़िलहाल GOV. देने से रही इस लिए इमरजेंसी पावर बैकअप के लिए INVERTER AND BATTERY अत्यंत आवश्यक है।
![]() |
इन्वर्टर (INVERTER)
इन्वर्टर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो की ट्रांसफार्मर व इलेक्ट्रॉनिक प्लेट (PCB) द्वारा मिल कर बना होता है।
जिसका मुख्य काम DC करेंट को AC में व AC को DC में बदलना होता है। जो बैटरी व घर के इलेक्ट्रिक वायरिंग के सीरीज में लगा होता है। इस का मुख्य काम बैटरी को चार्ज करना और बिजली जाने के बाद बैटरी में स्टोर करेंट को घर के उपकरणों को सप्लाई देना है। इसके क्षमता को VA/KVA में मापा जाता है जैसे घरेलु इस्तेमाल में आने वाली इन्वर्टर 400 VA से 10 KVA तक की होती है।
इन्वेर्टर के प्रकार ( TYPE OF INVERTER)
घरेलु इस्तेमाल में आने वाला इन्वर्टर मुखःय तह दो भागो में बाटा जा सकता है i.e. ON GRIDE AND OFF GRIDE. इसके अंदर भी सब -कैटगरी होता है SINE WANE, SQUARE WAVE,
बैटरी (BATTERY)
बैटरी लेड (LEAD) व एसिड (ACIDE) के कॉम्बिनेशन से बनाया गया पावर बैंक होता है। जिसमे नेगेटिव व पॉजिटिव दो तरह की प्लेट लगी रहती है। इसके क्षमता को AH में मापा जाता है जैसे घरेलु इस्तेमाल में आने वाली बैटरी 100 AH से 250 AH तक की होती है।
बैटरी के प्रकार (TYPE OF BATTERY)
घरेलु इस्तेमा में आने वाली मुख्य रूप से दो तरह की बैटरी होती है क्रमसः TUBLOR PLAT BATTERY AND FLATE PLATE BATTERY टूबलर बैटरी की प्लेट मोटी होती है जिससे इसकी लाइफ ज्यादा होती है, Flate प्लेट बैटरी की प्लेट पतली होती है, लेकिन तूबलर बैटरी
इन्वर्टर या UPS बैटरी का बैकअप समय कैसे निकाले | How to Calculate Your Inverter/UPS Battery Backup Time
किसी battery का backup time निकालने के लिए आपको कुछ चीजें पहले से मालूम होनी चाहिए जैसे- battery पर कुल कितना load (watt) connect करने वाले है , battery voltage कितना है, battery कितने Ah की है, और battery की कितनी क्षमता (Efficiency) इस्तेमाल करनी है।
battery voltage, battery Ah और battery efficiency तो हमको battery से मिल जाएगी, लेकिन load हमको कैलकुलेट करना पड़ेगा जिसको हम battery voltage से inverter की मदद से चलाने वाले है। जैसे मान लीजिये आपके की आपके घर का कुल लोड है पंखा -3, लाइट (LED)-5 है। तो बैकअप टाइम निकालने का फार्मूला निम्लिखित होगा।
Battery Ah - 200 Ah
Battery Voltage- 12V
Number of Battery - 1
Efficiency - 70% (0.7) {किसी भी battery को 70% ही इस्तेमाल किया जाता सकता है}
Total load - Fan 3x70watt = 210 w, LED 5x9watt = 45 w
210+45 = 255 w {कूल चलाए जाने वाला लोड}
Discharging current watt/volt 255/12 = 21.25 Amp
21Amp [round figure] se battery को डिस्चार्ज करेंगे।
Battery Backup Time- Ah/Amp 200/21 = 9.52 Hrs [Approx]
अब हमारा बैकअप टाइम निकल कर आता है 9.52 घंटे पॉइन्ट (.) के आगे जो अंक होगा उसे मिनट में बदलने के लिए 60 से गुना करेंगे। जैसे। .52x60 =31.2, अब हमारा सही समय निकल कर आता है, 9 hrs 31min 2 sec, अभी भी ये सही समय नहीं है क्यों की कोई भी बैटरी 100 % डिस्चार्ज नहीं होती है 70-80 % ही इस्तेमाल कर सकते है।
Time*power factor*100
9.31* .7*100= 6.51
इस तरह से हमारा 200 Ah की बैटरी को अगर 255 Watt के lode पर चलाते है तो बैकअप टाइम होगा 6.51 hrrs लगभग।
तो इस लिए अगर आप भी अपने घर के लिए इन्वर्ट बैटरी लगाने की योजना बना रहे है तो इस फॉर्मूले से पहले लोड और कितने टाइम का बैकअप चाहते है चेक कर लीजिये। धन्यबाद !
No comments:
Post a Comment