Breaking

Sunday, April 3, 2022

Best Inverter & Battery For your Home | अपने घर के लिए अच्छी इन्वर्टर बैटरी का चुनाव कैसे करें ?

 जब भी हमें  Inverter ,UPS या Battery खरीदना होता है तो एक आम समस्या लगभग सबके साथ आती है की जैसे :- कौन सा Brand सही है, कौन सा Model कितनी capacity का ले ? हम इस पोस्ट में एक आम आदमी की या नए customer के इसी तरह की  समस्याओ का समाधानबिलकुल आसान भांषा में  बताने जा रहे हैं। तो कृपया ध्यान से हमारी इस पोस्ट के साथ बने रहिए। 

सबसे पहले आप अपने घर में चलाये जाने वाले सभी उपकरणों का watt Capacity पता करें जितना भी लोड आपको इन्वर्टर के द्वारा चलाना है।  


inverter, ups, battery, photo-pic-image


1-इन्वर्टर कैसे सलेक्ट करें | How to Select Inverter ?

इन्वर्टर सेलेक्ट करते  समय आपको जिन बातो का ध्यान रखना है की सभी ब्रांड के इन्वेर्टर्स की रेटिंग VA यानि Volt Amp में  लिखा होता है। अब यहाँ इस बात का खास ध्यान रखना है की कुछ कम्पनिया आज कल VA/Watt ऊपर बॉक्स पे न लिख कर अंदर लिखती है, बहार सिर्फ मॉडल नंबर लिखा होता है, जिसे इन्वेर्टर की सही capacity समझने की गलती  न करे जो की प्रायः ज्यादा लिखा होता है, जैसे 900 VA के इन्वर्टर पर 1100 हो सकता है। अगर न समझ आये तो डीलर से पता करें। 
अब दूसरी बात का ध्यान यह रखना है की आपके घर का लोड कुल VA का 70-80 % होना चाहिए क्यों की। 
.80 % पावर फैक्टर निकल जाता है.
कुछ लोग समझ लेते है की इन्वर्टर जितने बड़ा होगा बैकअप टाइम उतना ज्यादा होगा, जब की ऐसा नहीं है इन्वर्टर का काम है सिर्फ लोड चलाना और बैटरी को चार्ज करना, बैटरी के पावर को AC में बदल कर बिजली जाने के बाद घर में देना।  

Load Calculator in VA Click Hear

inverter battery load chart

2-बैटरी कैसे सेलेक्ट करें | How to select Battery

इन्वर्टर सेलेक्ट करने के उपरांत बारी आती है बैटरी की बैटरी लेते समय आपको ये ध्यान रखना है की, आपको अपने मैक्सिमम लोड को कितने समय तक चलाना है। बैटरी की कैपेसिटी को AH (Amp/hrs) में देखते है, जो की सभी कंपनी के बैटरी पे लिखा होता है।  इस में भी आपको ध्यान रखना है की कुछ कम्पनिया मॉडल न० कुछ और AH कुछ लिखती है। आपके सुविधा के लिए निचे चार्ट दे रहे है। 


inverter, ups, battery

ब्रांड कैसे सेलेक्ट करें | How to Select Brand

अब बारी आती है ब्रांड सिलेक्शन की इस में ध्यान रखने योग्य निम्नलिखित बाते हैं। 

१- कंपनी कम से कम १० साल पुरानी होनी चाहिए , क्यों की बैटरी की वारंटी ३-५ साल की होती है, इस प्रकार पता लग जाता है की कंपनी अपने ग्राहकों को सही सर्विस दे प् रही है या नहीं। क्यों की ये सर्विस बेस प्रोडक्ट है कम्पनिया  लागत से ज्यादा सर्विस के पैसे लेती है। 

२- जैसा की हमने ऊपर बताया है की सर्विस फीडबैक जरूर चेक करे। 

३- प्रोडक्ट क्वालिटी कैसा है चेक करे, कुछ कम्पनिया प्राइस कम्पटीशन के चलते अपने प्रोडक्ट क्वालिटी से समझौता कर लेती है। जो की बिलकुल गलत है। 


आपके सुबिधा के लिए कुछ ब्रांड के नाम बता देते है जो की बाजार में काफी समय से काम कर रही है, और इनका कस्टमर फीडबैक बह अच्छा है। 

जैसे : - V guard, Luminous, Exide, Amaraon


हमारा ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जजूर बताये ताकि आपके लिए इस प्रकार की और जानकारिया देने के लिए हमारा उत्साह में बृद्धि हो। धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

अगर आप भी होली के दौरान बकरे का मांस खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, जानिए वजह।

  होली-Holi हुड़दंग और रंगो का त्यौहार है , इस दिन को लोग बहुत ही उत्त्साह के साथ मानते हैं , सबसे खास बात ये है की होली में लोग खाने खिलाने ...

More