जब भी हमें Inverter ,UPS या Battery खरीदना होता है तो एक आम समस्या लगभग सबके साथ आती है की जैसे :- कौन सा Brand सही है, कौन सा Model कितनी capacity का ले ? हम इस पोस्ट में एक आम आदमी की या नए customer के इसी तरह की समस्याओ का समाधानबिलकुल आसान भांषा में बताने जा रहे हैं। तो कृपया ध्यान से हमारी इस पोस्ट के साथ बने रहिए।
सबसे पहले आप अपने घर में चलाये जाने वाले सभी उपकरणों का watt Capacity पता करें जितना भी लोड आपको इन्वर्टर के द्वारा चलाना है।
1-इन्वर्टर कैसे सलेक्ट करें | How to Select Inverter ?
Load Calculator in VA Click Hear
![]() |
2-बैटरी कैसे सेलेक्ट करें | How to select Battery
ब्रांड कैसे सेलेक्ट करें | How to Select Brand
अब बारी आती है ब्रांड सिलेक्शन की इस में ध्यान रखने योग्य निम्नलिखित बाते हैं।
१- कंपनी कम से कम १० साल पुरानी होनी चाहिए , क्यों की बैटरी की वारंटी ३-५ साल की होती है, इस प्रकार पता लग जाता है की कंपनी अपने ग्राहकों को सही सर्विस दे प् रही है या नहीं। क्यों की ये सर्विस बेस प्रोडक्ट है कम्पनिया लागत से ज्यादा सर्विस के पैसे लेती है।
२- जैसा की हमने ऊपर बताया है की सर्विस फीडबैक जरूर चेक करे।
३- प्रोडक्ट क्वालिटी कैसा है चेक करे, कुछ कम्पनिया प्राइस कम्पटीशन के चलते अपने प्रोडक्ट क्वालिटी से समझौता कर लेती है। जो की बिलकुल गलत है।
आपके सुबिधा के लिए कुछ ब्रांड के नाम बता देते है जो की बाजार में काफी समय से काम कर रही है, और इनका कस्टमर फीडबैक बह अच्छा है।
जैसे : - V guard, Luminous, Exide, Amaraon
हमारा ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जजूर बताये ताकि आपके लिए इस प्रकार की और जानकारिया देने के लिए हमारा उत्साह में बृद्धि हो। धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment