Breaking

Tuesday, January 17, 2023

लालची कुत्ते की कहानी | A Greedy Dog | Hindi Story For kids With Moral

 बच्चो एक समय की बात है बादलपुर नामक गॉव में एक लालची कुत्ता रहता था , वह इतना लालची था की कोई अगर आते जाते कुछ खाने को देता तो अकेले ही चाट कर जाता था , जिससे बाकी के कुत्तो से उसकी नहीं बनती थी।  वह हर वक्त बस खाने के तलाश में ही इधर उधर घूमता रहता था।

 

hindikahaniya,hindistoryforchildrenwithmoral, hindistories,moral story for kids moral story in hindi short, small moral story in hindi, the greedy dog, panchtantra ki kahaniyan

एक दिन उसे घूमते घूमते रस्ते में कही से एक हड्डी का टुकड़ा मिलता है , जिसे पाकर वह बहुत खुस होता है। 


हड्डी का टुकड़ा ले कर वह तेजी से जंगल की तरफ भागता है , ताकि वह जाकर वह इसका अकेले ही मजा ले सके। 


भागते भागते वह एक नदी के पास पहुँचता है , नदी के शांत पानी में वह अपने आपको देखता है , उसे लगता है की कोई दूसरा कुत्ता भी वह है जिसके पास भी एक हड्डी का वैसा ही टुकड़ा है। वह अपने लालची आदत के कारन सोचता है की पहले दूसरे कुत्ते की हड्डी छीन कर कहते है फिर अपना तो कभी भी खा लेंगे। 


इस प्रकार जैसे ही वह पानी में छलांग लगता है , उसके मुँह में दबा हड्डी का टुकड़ा पानी में गिर जाता है , इस प्रकार


से उसे अपनी गलती का एहसास होता है और उसे उसकी लालची स्वभाव के वजह से सजा मिलता है। 


Moral of the Story- बच्चो इस कहानी से  हमें ये शिक्षा मिलता है की लालच का फल हमेशा बुरा होता है ,इस लिए हमें लालच नहीं करना चाहिए। 

धन्यबाद !


x

No comments:

Post a Comment

Know What is the right age to wear Bra

Right age to wear a Bra:  ब्रा पहनने की सही उम्र क्या है? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जिस पर अक्सर विवाद होता है। यह उम्र किसी भी लड़की के लिए...

More