Breaking

Thursday, January 12, 2023

How to start tea business in India?

 हमारे भारत देश में चाय [Tea ] सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं है बल्कि लोगो की भावनाये इश्के साथ जुडी हुई है। उदाहरण के लिए मेहमान नवाजी का एक प्रमुख व आसान चीज़ो में से चाय एक प्रमुख पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध है। ज्यादातर लोग अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए भी प्रायः Chai का प्रयोग करते हैं। 

एक अध्यन के अनुसार भारत में ज्यादातर प्र्तेक ब्यस्क ब्यक्ति औसतन 2-कप चाय एक दिन में पीता है , ज्यादातर लोग अपना सुबह की सुरूआत चाय से ही करते है ,तो कुछ प्रायः  बिच-बिच में भी "चाय" पिटे हैं। ये कारण है की India में चाय का ब्यापार [ Tea business ] बहुत ही profitable business में से एक है। और ये बिज़नेस बहुत ही काम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है।

 

Tea, Green Tea, Tea Business, Tea packaging business, chai, chai shop,chai ki dukan


History of Tea in India [ भारत में चाय का इतिहास ]

इंडिया चाइना के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश में से एक है, अपने कुल उत्पादन का ६०-७० % चाय भारत खुद इस्तेमाल कर लेता है। आसाम व दार्जलिंग दो प्रमुख राज्य है जो ज्यादातर Chai production करते हैं। भारत में चाय का प्रचलन अंग्रेजो के समय British Time सन १८०० से १९४७ के बीच शुरू होता है। 


Types of Tea Business models available in India

1-Small Tea Stall खोलने के लिए किसी पब्लिक पैलेस में जहाँ भीड़ भर ज्यादा हो अच्छा चलेगा। 

2-Tea Franchise किसी ब्रांड का ले कर भी आप काम कर सकते हैं। 

3-Tea Manufacturing से भी पैकेजिंग कर के कमा सकते हैं। 

4-Coffee & Tea Café खोल कर भी अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है। 


How to start  tea business in India? भारत में चाय का व्यापर कैसे शुरू करें ?

तो चलिए स्टेप By स्टेप हम जानते है की चाय का थोक ब्यापार [wholesale tea business ]कैसे शुरू करें और किन मुलभुत चिजो की जरुरत हमे पड़ेगी। 

1- Register your business officially with the Government authorities:-

सबसे पहला काम तो आपको ये करना है की अपने Brand Name और Company Name को Government authorities में रजिस्टर करा ले। इसके लिए Government ke official portal माध्यम से apply कर सकते हैं।  

Tea, Green Tea, Tea Business, Tea packaging business, chai, chai shop


How much does it cost to open a tea shop in India?

चाय के व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरुरी पूंजी के बजट पर विचार करना चाहिए। यह  आपके ब्यवसाय को सुचारु रूप से चलने के लिए अति आवश्यक है की आपके पास उचित पूंजी हो। एक चाय व्यवसाय को सुचारु रूप से चलने के लिए कच्चे माल के भंडारण, पैकेजिंग सामग्री, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, पैकेजिंग मशीन, किराए और कुशल/अकुशल मानव संसाधन आदि के लिए लगभग 15-20 लाख निवेश की आवश्यकता हो सकती  है डिपेंड करता है की आप किस पैमाने पर व्यापर कर रहे है।


Branding & Marketing:-

Tea Business के लिए फाइनल स्टेप है सही ब्रांडिंग व उचित मार्केटिंग के लिए आप social media, i.e. Facebook, WhatsApp, Instagram, print media etc. के माध्यम से अपने Brand की Marketing कर सकते हैं।  


Some Popular tea brand design in India:-

किसी भी tea brand का पैकिंग व डिज़ाइन उसके मार्केटिंग में बहुत हेल्प करता है , आपके सहायता के लिए कुछ प्रशिद्ध भारतीय ब्रांड के नाम व फोटो साझा कर रहे हैं।  


Tea, Green Tea, Tea Business, Tea packaging business, chai, chai shop







Brooke Boand
Red Label


Tea, Green Tea, Tea Business, Tea packaging business, chai, chai shop




                         TATA TEA







FAQs

1- Do you need a license to sell tea in India?

Answers:- Yes, GST – Goods and Services Tax

FSSAI – Food Safety and Standards Authority of India

Shop Act Registration require.

2- How much does it cost to open a tea shop in India?

Answers:- Rs. 10k-50 lac depend on your business models.

3- How do I start a small business tea?

Answers:-

4- Which tea brand is best in India?

Answers:-Brookbond Red lable, Taj mahal, TATA TEA, etc.

5- How can I start small tea stall?

 Answers:- Read above in this blog already given this answer.

7- How do I start a tea wholesale business?

 Answers:-Read above in this blog already given this answer.

8-How do I start a tea leaves business?

Answers:-Read above in this blog already given this answer.

9-How much money can you make from a small tea shop?

Answers:-10 to 20 % approx.

10-Is tea selling business profitable?

Answers:- yes Tea business is one of the best profitable business you can make handsome money from the in low investment.



No comments:

Post a Comment

How to Refresh Your Instagram Feed: Tips to "Reset" the Algorithm

In the ever-evolving landscape of social media, staying engaged and relevant on platforms like Instagram can sometimes feel like a challenge...

More