Breaking

Wednesday, January 18, 2023

ईमानदार लकड़हारा | Moral Story About Honesty | Bedtime Story – Honesty Is The Best Policy

 ईमानदार लकड़हारा | Bedtime Story – Honesty Is The Best Policy

एक समय  बात है , लष्मणपुर नामक गांव में के ईमानदार लकड़हारा [Woodcutter] रहता था वह बेहद गरीब था , लेकिन साथ ही साथ काफी ईमानदार भी था। वह जंगल से लकड़ियां काटता था जिसे बाजार में बेच कर अपना गुज़ारा करता था।  रहने के लिए बस एक टूटी फूटी झोपड़ी उसके पास थी। 


एक दिन वह जंगल में नदी किनारे एक पेड़ से लकड़ी काट रहा था  अचानक उसकी कुल्हाड़ी नदी में गिर जाती है जिससे वह काफी चिंतित हो जाता है क्यों की उसके पास मात्र  कुल्हाड़ी थी जिसे वह लकड़ी काटकर अपना गुज़ारा करता था। 



कोई उपाय न देख वह भगवान से  पुरे मन से प्रार्थना करता है की हे भगवान मेरे कुल्हाड़ी मुझे मील जाये , प्रार्थना इतने मन से करता है की भगवन को उसके  पास आना ही  पड़ता है। भगवन को अपने पास देखकर लकड़हारा  आँखों पे भरोसा ही नहीं होता है ,  उसे  कुल्हाड़ी चाहिए थी , वह भगवन से कहता है की उसकी कुल्हाड़ी खोजने में उसकी मदद करें। भगवान अपने चमत्कार से एक चांदी की कुल्हाड़ी नदी से निकल कर लकडहारा के तरफ बढ़ाते हुए कहते हैं की  ये लो अपनी कुल्हाड़ी, जिसे लकड़हारा ये कहकर लेने से मना करदेता है की ये उसकी कुल्हाड़ी नहीं है , फिर भगवान एक सोने की कुल्हाड़ी निकालते है जिसे भी लेने से वह मना करदेता है। इस प्रकार भगवन अंत में उसकी अपनी लोहे की कुल्हड़ी निकल कर देते है  ख़ुशी-ख़ुशी  लेता है। 


भगवान ने लकड़हारे की ईमानदारी को देख कर इतना प्रसन्न होते है की चाँदी व सोने की दोनों कुल्हाड़ी लकडहारे को दे देते हैं , जिसे पाकर लकड़हारा काफी खुश होता है।

जादुई चायपत्ती moral stories पढ़ने के लिए क्लिक करें


कहानी से शिक्षा -

इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है की चाहे कोई भी परिस्थति क्यों न हो हमें अपनी ईमानदारी नहीं छोड़नी चाहिए , क्यों की  "Honesty Is The Best Policy" प्रकृति किसी न किसी रूप में इसका अच्छा परिणाम जरूर देती है। जिस प्रकार "ईमानदार लकड़हारा" इतनी कठिनाई के बाउजूद अपना ईमानदारी नहीं छोड़ता है। 

No comments:

Post a Comment

Know What is the right age to wear Bra

Right age to wear a Bra:  ब्रा पहनने की सही उम्र क्या है? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जिस पर अक्सर विवाद होता है। यह उम्र किसी भी लड़की के लिए...

More