Breaking

Monday, January 16, 2023

The Necklace by Guy De Maupassant summary in Hindi | Moral Story | Short Story

Story- The Necklace summary in Hindi
Author: Guy De Maupassant


"Mathilde Loisel" एक बहुत सुन्दर युवती है। लेकिन उसे अपनी जिंदगी को ले कर बहुत ज्यादा शिकायते हैं। वह हमेशा बड़े सपने देखती है, वह चाहती है की उसके पास ढेर सारा पैसा हो जिससे दुनिया के सभी ऐसो-आराम खरीद सके जैसे गाड़ी,बंगला,[bungalow]अच्छे कपड़े [Fancy dreess] । उसकी शादी एक middle class man "Loisel" नाम के युवक से हुई थी। जो एक मिडिल क्लास फॅमिली है , "Loisel" ज्यादा पैसे नहीं कमाता है। 


Maupassant book-summary in Hindi, Moral short Story, kahaniya, "Mathilde Loisel", Fancy Ball party,
Mathilde Loisel

एक दी Mr. "Loisel" Fancy Ball party का invitation ले कर आते है। दोस्तों Fancy Ball एक बहुत बड़ी पार्टी होती है जिसमे एक से बढ़कर एक रईश लोग [Rich People ]  आते हैं। Loisel सोंचते हैं की ये बात जैसे ही "Mathilde" को बताएँगे तो  वह बहुत खुश होगी , उसे भी इन बड़े लोगो से मिलने का मौका मिलेगा , लेकिन दोस्तों Loisel जैसे ही ये बात Mathilde को बताते है तो वह खुश नहीं होती बल्कि उल्टा नाराज़ हो जाती है। कहती है की इतनी बड़ी पार्टी में जाने के लिए उसके पास ढंग के कपडे  है। दोस्तों एक बात और बताना चाहूंगा की ये फैंसी-बॉल पार्टी Loisel के बॉस ने रक्खी है। 


Loisel 400 France Mathilde को देते हैं, और कहते हैं की इतने पैसो में तुम्हारे लिए एक अच्छी सी ड्रेस आ  जायेगी, दरसल ये पैसे Loisel ने अपने लिए बंदूख [Gun] खरीदने के लिए बचा कर राखा था , क्यूंकि उसे शिकार करने का बहुत शौक है। 


Mathilde इन पैसो से एक बहुत अच्छी dress खरीद लेती है , लेकिन जैसा की मैंने पहले ही बताया है की ये लड़की अपने जिंदगी को ले कर बहुत परेशान है , Loisel से कहती है की ठीक है ड्रेस तो आगयी लेकिन इस ड्रेस के ऊपर मुझे एक "Necklace" भी चाइये पहनने के लिए , आखिर ज्वेलरी भी तो होनी चाहिए। 


Loisel पहले ही अपनी सारा जमा पूंजी दे चूका है , कहता है ठीक है एक काम करो जो तुम्हारी Friend "Mss. Forestier"  उनसे एक दिन के लिए "Necklace" उधार ले लो। Forestier  अमीर औरत है और Mathilde की बहुत अच्छी दोस्त भी है , वह उनसे "Dimond-Necklace" लेती है और उसे पहन कर ख़ुशी-ख़ुशी पार्टी के लिए चली जाती है। 


 "Dimond-Necklace" Mathilde की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है , पूरी पार्टी में सभी की निगाहे उसी पर टिकी रहती है। पार्टी बहुत अच्छे से बीतता है और वह अपने घर आ जाती है। 


घर पहुँच कर वह सोंचती  बार जरा देखे तो "Dimond-Necklace" उसपे कैसा लगता है , जैसे ही वह आईने [ Mirror] के सामने जाती है तो एक दम से चौक जाती है और रोने लगती है, क्यों की नेकलेस उसके गले में था ही नहीं वह शायद कही गिर गया था। 


Loisel को जैसे ही पता चला वह भी परेशान हो गया क्यों की वह जनता था की वह इतने महंगे नेकलेस की कीमत छह कर भी नहीं चूका सकता , अगले दिन वह उसे ढूंढने निकल पड़ता है और नेकलेस पागलो की तरह यहाँ-वहां ढूंढता है , ढूंढते हुए लगभग एक हफ्ता बित जाता है , इसी बिच वे Mss. Forestier को बता देते हैं की नेकलेस का एक पार्ट डैमेज हो गया था जिसे ठीक करने के लिए एक जौहरी [ Jeweler] को  दिए है, जैसे ही ठीक हो जाता है वे उसे वापिस कर देंगे। 


बहुत ढूंढने के बाद जब "नेकलेस" नहीं मिलता  तो Loisel एक जौहरी की दुकान [ Jeweler shop ] में जाता है और हूबहू वसा ही एक " डिमांड नैकलेस"  पसंद करता है, जिसे खरीदने के लिए किसी से भरी भरकम क़र्ज़ लेता है, Forestier "Dimond-Necklace" लेकर बिना ध्यान से देखे बगैर रख लेती है , 


क़र्ज़ के वजह से  Loisel को अपने job के अलावां part-time भी काम करना पड़ता है,  Mathilde को भी घर का सारा काम करना पड़ता है क्यों की सरे नौकर-चाकर हटा देते है, इस प्रकार उनकी जिंदगी नर्क बन गई है। जैसे तैसे सारा क़र्ज़ चूका देते है जिसे चुकाने में लगभग 10-साल का एक लम्बा समय लगता है।  


फिर एक दिन क्या होता है की  Mathilde सोंचती है की अब तो हमने सारा कर्ज़ा भी चूका दिए है, तो क्यों न अपने दोस्त Forestier को "Dimond-Necklace" के बारे में सारा सच बता देते है। और इस तरह वह साडी आप बीती बताती है की कैसे नेकलेस गायब होंगे और उससे मिलता जुलता नेकलेस बाजार से लेकर उसे वापिस किया, जिससे ये कर्ज़े में आगये जिसे चुकाते-चुकाते दस साल बित गए। 


दोस्तों जब ये बात Forestier सुनती है तो  बहुत दुःख हुआ और Forestier Mathilde से  कहती है की अगर नेकलेस खो गया था तो एक बार बताती तो सही , क्यूंकि मैंने जो नेकलेस दिया था वह ज्यादा कीमती नहीं था बलकी वह एक fancy-Necklace था। 


दोस्तों Mathilde ने जो Necklace दिया था वह काफी महंगा था, जो pure diamond-neckless  था जबकि Forestier ने जो neckless  वह एक सस्ता सा Artificial-neckless था। 


सारांश:- दोस्तों इस short Story का Moral-शिक्षा ये है की , आप जीतेने में हैं उतने रहिये अपनी क्षमता से ज्यादा दिखावा नहीं करना चाहिए जिससे की आपका जीवन अव्यवस्थित हो जाये। 


दोस्त ये Book-Summary या Short Story "The Necklace by Guy De Maupassant summary in Hindi" कैसी लगी comment करके जरूर बताये। 

धन्यबाद !


FAQ's

People also ask

Who is Mathilde Loisel?

Ans- Mathilde Loisel wife of Loisel.

What kind of character is Mathilde Loisel?

Ans- very sad, He has too many complaints about his life.

What is Mathilde personality?

Ans- "Mathilde Loisel" is a very beautiful and "Mathilde Loisel" is a very beautiful young woman. young woman.

Who did Mathilde marry?

Ans- Loisel.


For More Short stories Pls Follow the Link below-


No comments:

Post a Comment

How to Create a GDPR consent message by January 16, 2024 using Google's CMP

   16 जनवरी, 2024 से, प्रकाशकों को यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र और यूके में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाते समय Google-प्रमाणित सहमति प्रबंधन प्ले...

More