PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारत सरकार द्वारा श्रमिकों और उद्यमियों के लिए 18 ट्रेडो में शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्योग, व्यापार, और रोजगार के क्षेत्र में सुधार करके भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
योजना के तहत, छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही, योजना में श्रमिकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की बेहतरीन योजनाएं शामिल हैं जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारत के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है, और यह उन लोगों को सशक्त बनाने में मदद कर रहा है जो अपने व्यवसाय की शुरुआत करने या उसे बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। इस योजना के माध्यम से, सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को विकास की मार्ग पर प्रेरित किया है और उन्हें समृद्धि की ओर अग्रसर किया है।
इसलिए, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उपयोग उद्यमियों और श्रमिकों के लिए सुविधाजनक विकल्प प्रदान करने में आवश्यक है और यह देश के विकास के माध्यम से एक नए भारत की ओर कदम बढ़ा रहा है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है और किनको मिलेगा लाभ ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने अपने ७३वे जन्म दिन पर १७ सितम्बर दिन रविवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का तोहफा देश के पारम्परिक श्रमिक वर्ग को दिया है।
तो आइये जानते हैं की आखिर PM Vishwakarma Yojana है क्या ? इस योजना के अंतर्गत जैसे सुनार लोहार धोबी नाइ आदि १८ प्रकार के वर्गों को लाभ मिलेगा।
सभी वर्गों की लिस्ट निम्नलिखित इस प्रकार से है।
इस योजना में १-बढ़ई (कारपेंटर), २-नाव बनाने वाला, ३-शस्त्र बनाने वाला, ४-लोहार (लोहार), ५-हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ६-ताला बनाने वाला, ७-सुनार (सोने का वाला ), ८-कुम्हार (मिटटी का काम करने वाला ), ९-मूर्तिकार (मूर्ति बनाने वाला ),१० मोची (जुते चप्पल बनाने वाला कारीगर), ११ राजमिस्त्री( घर बनाने वाला ), १२-टोकरी चटाई बनाने वाला १३- पारम्परिक खिलौने का काम करने वाला १४-नाइ (हजाम) १५-माली (माला बनाने वाला ) १६-धोबी ( कपड़े धोने वाला )१७-दर्जी ( कपड़े सिलने वाला ) १८-मलाह ( मछली का जाल बनाने वाला )
कुल ३ लाख का लोन २ किस्तों में मिलेगा :
PM Vishwakarma yojana: की खास बात ये है की यदि कोई कुशल व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करना चाहता है लेकिन पैसे की कमी के वजह से नहीं कर पा रहा है तो उसको सरकार पहले चरण में १ लाख रूपये देगी और बाद में व्यापर के विस्तार के लिए बाकि के २ लाख देगी।
कौन कर सकता है आवेदन ?
विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए निम्न योग्यता अनिवार्य है।
१- आवेदक की उम्र १८-५० के बीच में होनी चाहिए।
२- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
३- दिए गए कुल १८ ट्रैड में से एक होना चाहिए।
४- किसी मान्यता प्राप्त संसथान से प्रमाण पात्र होना चाहिए।
५- दिए जाती में से एक होना चाहिए।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत ?
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाये लिखित स्टेप को फॉलो करें।
१-आपको होम पेज पर PM Vishwakarma kausal samman yojana मिलेगा।
२- अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
३- अपना रजिस्ट्रेशन करें।
४- आपको रजिस्ट्रेशन न व पासवर्ड sms के द्वारा मोलेगा।
५- रजिस्ट्रेशन फार्म को ठीक से भरें।
६- फॉर्म के साथ में सभी जरुरी पेपर अटैच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment