Breaking

Friday, January 26, 2024

Ram white statue: काले राम के बाद अब गोरे राम भी आ गए। जानिए पूरा मामला क्या है?

 Ram white statue news: ये काले राम और गोरे राम के बवाल के पीछे का मामला क्या है?

तो आप की जानकारी के लिए बता दें, श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम की तीन मूर्ति बनवाई थी। जिनमे से एक मूर्ति जो की मंदिर के गर्भ गृह में श्याम शिला से बना है रखा गया। जिसे "अरुण योगीराज विश्वकर्मा" जी ने बनया है, जो की गुप्त वोटिंग के जरिए चुना गया था।

अब लोगो के मन में ये सवाल है की शेष दो मूर्तियों का क्या होगा जो की पहले से ही सोसल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें से पहले को "जी. एल भट्ट" जी कर्नाटक से ने बनाया है जो की काले पत्थर से ही बना है।

और दूसरी को "सत्यनारायण पांडे" जी जो की राजस्थान के जयपुर से है सफेद संगमरमर से बनाई है।


Ram white statue, ram white idol, Ram ki safed murti, safed ram, kale ram, काले राम, सफेद राम, काले सफेद राम की कहानी क्या है, सफेद राम कौन बनाया, काले राम को कौन बनाया?



सत्यनारायण पांडे जी ने अपने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया है की उन्हें कैसे राम लला की प्रतिमा बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, ओ अपने इंटरव्यू में ये भी बताते है की ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चंपतराय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग और आशीर्वाद से कैसे ये संभव हो पाया है। 



Ram white statue, ram white idol, Ram ki safed murti, safed ram, kale ram, काले राम, सफेद राम, काले सफेद राम की कहानी क्या है, सफेद राम कौन बनाया, काले राम को कौन बनाया? इंस्टाग्राम,फेसबुक,  इंस्टाग्राम,
अरूण योगीराज विश्वकर्मा मूर्तिकार रामलला अयोध्या


सारांश: काले शीला खंड शालिग्राम से बने राम की मूर्ति जो की मंदिर के गर्भ गृह में पहले ही स्थापित हो चुका हैं, जो की अरुण योगीराज विश्वकर्मा ने बनाया है, और दूसरा सफेद संगमरमर से (Ram white Idol) बनी मूर्ति जो की सत्यनारायण पांडे जी ने बनाया है, मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित की जाएगी।

इस तरह से काले राम प्रेमियों को उनके काले राम और गोरे राम भक्तो को भी उनके गोरे राम मील जायेंगें।


धन्यवाद!


No comments:

Post a Comment

Unlocking the Magic of Thinking Big: A Journey to Success, Quotes

In a world where dreams can seem distant and aspirations out of reach, there exists a profound magic—the magic of thinking big. It's no...

More