Breaking

Friday, October 9, 2020

कब खुलेंगे स्कूल ?When will the school open?

कब खुलेंगे स्कूल ?

कब खुलेंगे स्कूल ?When will the school open?


15 अक्टूबर से किन-किन राज्यों में खुलेंगे और कहाँ रहेंगे बंद। 

भारत सरकार ने Unlock 5.0 की गाइडलाइंस के अंतर्गत सभी राज्यों को 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल-कॉलेज खोलने का आदेश पारित कर दिया है,  किन्तु ये आदेश लागू करने का अध‍िकार राज्यों पर छोड़ दिया गया है, जिसके बाद कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश-(UP,MP,BR,PB,RJ,UK) आदि सभी राज्य अपनी एसओपी (sop) के अंतर्गत स्कूल खोलने का बंदोबस्त कर चुके हैं।  लेकिन कुछ राज्यों में स्कूल अभी भी बंद रहने के आसार है, आगे जानिए की किन-किन राज्यों का क्या-क्या फैसला है।

किन-किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल ?

आपको बता दे की उत्‍तर प्रदेश, समेत बिहार, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड  कई अन्य राज्‍यों में भी 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खुल जाएंगे। कुछ राज्यों में 10वीं-12वीं के स्‍कूल पहले खोले जाने की संभावना हैं, अभी स्कूल टाइम टेबल को लेकर बहस जारी है।

किन-किन राज्यों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल ?

दिल्‍ली सरकार ने अभी कोरोना की स्थित‍ि के मद्दे नज़र सभी स्‍कूल 31 अक्‍टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है, वहीं दूसरी तरफ  महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, असम, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश ने भी तब तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है जब तक स्थ‍ित‍ियां स्कूल खोलने के अनुकूल नहीं हो जातीं है , इनमें से कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की दर अब भी चिंताजनकस्थिति में बना हुआ है, इसलिए इन राज्यों की सरकारें अभी स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले पा रहीं। 

पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी इस मामले में अपनी बात बिलकुल स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में 14 नवंबर से पहले कोई स्‍कूल खोलने पर फैसला नहीं लिया जाएगा,  राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 14 नवंबर को काली पूजा के बाद स्‍कूल खोलने पर विचार किया जाएगा, इसी प्रकार दिल्ली में भी नवंबर में ही इस पर फैसला लेने पर विचार हो रहा है,  कहा जा रहा है कि कई सर्वे में बात सामने आया है कि अभिभावक भी अभी बच्चों की स्वस्थ्य को लेकर अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं   

No comments:

Post a Comment

Know What is the right age to wear Bra

Right age to wear a Bra:  ब्रा पहनने की सही उम्र क्या है? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जिस पर अक्सर विवाद होता है। यह उम्र किसी भी लड़की के लिए...

More