Breaking

Saturday, May 2, 2020

Breaking news- 307 जिलों में खुलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.

Breaking news- 307 जिलों में खुलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.



Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.

शराब व पान मसाला की दुकान जल्द ही खुलेंगी । Abp news

जी हां दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना कोविद-19 लॉक डाउन के 54 दिनों के lockdown के बाद अब आपकी इन्तजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। abp न्यूज़ के माध्यम से अभी अभी खबर मिला है कि सरकार के कैबनेट मीटिंग में ये फैसला लिया है कि देश के कुल 307 जिलो जो कि ग्रीन ज़ोन में है शराब की बिक्री को मंजूरी देदी जाए , क्यूं की राज्य सरकारों की राजस्व का एक बजट बड़ा भाग शराब के कारोबार से आता है जिसको मद्दे नज़र रखते हुए जरूरी सावधानी के साथ ठेको को खोलने का फैसला किया गया है।

Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.


शर्तो के साथ खुलेंगी दुकाने-

दुकान खोलने की कुछ शर्तें भी होगीं जिसमे निम्नलिखित कुछ इस प्रकार से हैं।

1, सोसल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा।
2, भीड़ भाड़ से बचना होगा।
3, साफ सफाई का बिशेष ध्यान देना होगा।
4, मास्क का प्रयोग करना होगा।
5, हेण्ड सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा।
6, सभी दुकानों को सरकार द्वारा दी गई निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करना होगा। इत्यादी




और क्या खुलेगा ?

अनुमानतः green zone के सभी जिलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कुछ नियमो के तहत छूट मिल सकती है साथी अन्य दुकानों को भी जिला प्रशासन के आदेश अनुसार खुलने का संभावना है। जैसे बस को अपने क्षमता से आधा सवारी बैठना होगा , bike पे पीछे कोई नही बैठेगा सिर्फ एक आदमी ही मोटर सायकिल चला सकता है।

Breaking news- 307 जिलों में खुलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.


क्या बंद रहेगा ?

जैसा कि हम जानते है कोविद-19, corona lockdown पार्ट-3 स्टार्ट होने वाला है ऐसे में गैर जरूरी सामान की शॉप बैंड ही रहेंगी जैसे कि शॉपिंग मॉल, सनेमा हाल, सैलून शॉप, 
इत्यादि।

सावधानिया-

1- अपने हाथो को हर घंटे या जब भी बाहर से आये या कुछ खाये 20 sec तक साबुन से बहते पानी के साथ धोये।

Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.


2- सामाजिक दूरी का ख्याल रखे कम से कम 2 मीटर की दूरी एक दूसरे से बना कर रखे घर से बाहर जने पर पब्लिक पैलेस पर।

Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.


3- अपने हाथों से अपबे नाक आँखों को छूने से बचे व बाहर जाते वक्त मुँह को रुमाल या गमछे से ढंक कर रखें।

Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.


4- Do not Abandon Animals.

Breaking news- 307 जिलों में खिलेंगी शराब की दुकानें।| Liquor and Paan Shop allowed to open in Green Zone Area.

#Stay Home #Stay Safe.

धन्यबाद।








No comments:

Post a Comment

Know What is the right age to wear Bra

Right age to wear a Bra:  ब्रा पहनने की सही उम्र क्या है? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जिस पर अक्सर विवाद होता है। यह उम्र किसी भी लड़की के लिए...

More